आरपीएफ ने ऑनलाइन टिकट की दुकान पर छापामार कार्यवाही की

रेलवे सुरक्षा बल मुरैना द्वारा  झांसी मण्डल से प्राप्त संदिग्ध आइडी  की जांच पड़ताल के दौरान  जौरा में त्यागी एमपी ऑन लाईन सेंटर पर पहुंचे निरीक्षक मुरैना निरंजन सिंह , उ .नि. नीरज महाजन, स.उ.नि. मनोज रजक, कांस्ट. श्यामू ,कांस्ट.संजय पचौरी व सुनील कुमार राठौर  के साथ छापा मार कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक  मोनू त्यागी पुत्र अमर सिंह त्यागी उम्र 20वर्ष निवासी रुनी पुर पुलिस थाना जौरा जिला मुरैना म.प्र. को  पकड़ा हैं।आरोपी से  पूछने पर बताया कि में आईआरसीटीसी के  तहत प्राइवेट यूजर आईडी बनाकर 100,200 रुपया अधिक लेकर  रेलवे के टिकट बनाकर उनका धन्धा करता हूं । मोनू त्यागी के पास प्राइवेट आईडी से बनी भविष्य की एक टिकट  433 रुपया  एवं  भूतकाल यात्रा के 28 टिकट वैल्यू 36821रुपया जप्त किए गई  और रेलवे टिकट भी मिले हैं। अवैध कारोबार के सिद्ध होने पर  मौके पर कानूनी कार्यवाही कर आरोपी मोनू त्यागी के विरुद्ध   रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुरैना पर लाकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला कायम किया गया हैं । आरोपी को दिनांक 28-11-19 को   न्यायालय  ग्वालियर में पेश किया जाएगा।