कलेक्टर ने जिला अस्पताल के आईसुलेट वार्ड का किया निरीक्षण।


मुरैना- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि कोरोना संक्रमण जिले में पाव न फेलायें, इसके लिये प्रशासन ने एतिहात बरतनें की लोंगो को सलाह दी है। उन्होंने आज आमपुरा और महाजपुर रोड़ के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि बाहर से कुछ आने वाले लोंगो के 9 सैम्पल जांच हेतु भेजे थे। जिनमें से अभी तक 9 लोंगो की जांच में से 2 सैम्पल निगेटिव पाये गये है। शेष 7 सैम्पल की जांच आना शेष है। जिनमें से 4 मरीजों को जिला हाॅस्पीटल के आईसुलेट वार्ड में रखा गया है और अन्य लोंगो के आने की सैम्पलिंग का कार्य जारी है। कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सक अपनी कार्यकुशलता के साथ ईलाज में लगे हुये है। उन्होंने लोंगो से एतिहात बरतनें की सलाह दी है। कलेक्टर ने आज महाराजपुर रोड़ पर बिजली घर के पीछे वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां के लोंगो के सैम्पलिंग जांच हेतु भेजे गये है। उन क्षेत्रों में कलेक्टर ने एतिहात के तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जिससे लोग घरों से बाहर न निकलें। उनकों राशन आदि सामग्री पहुंचाने के भी निर्देश दिये है। इसी प्रकार कलेक्टर आमपुरा स्थित आनंदपुर मोहल्ले में पहुंची जहां पर सैम्पल लेने वाले के परिवार जन निवासरत है। उस क्षेत्र की भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश पुलिस और राजस्व अधिकारियों को दिये और वहां पुलिस बल लगा दिया गया है। जिससे लोग घरों से बाहर न निकलें। कलेक्टर कस्तूरबा छात्रावास एसएएफ के पास निरीक्षण किया। वहां पर हास्पीटल में जांच रिपोर्ट आने तक उनके परिजनों को आईसुलेट कर छात्रावास में रखा जायेगा। उस छात्रावास का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इससे पहले कलेक्टर जिला चिकित्सालय के आईसुलेट वार्ड में पहुँची जहां खांसी, बुखार, जुकाम के संदिग्ध 20 मरीजों का चैकअप किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ी तो सैम्पलिंग की कार्रवाही की जावेगी। इस अवसर पर एसडीएम आरएस बाकना, सीएमएचओ डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता, आरएमओ डाॅ. तोमर, मीडिया प्रभारी उपस्थित थीं।